अमेरिकी सांसद ने बलूचिस्तानियों के ख़िलाफ अत्याचार पर पाकिस्तान को चेताया

अमेरिकी सांसद ने अमेरिका से बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देने की भी मांग की है।

अमेरिकी सांसद ने अमेरिका से बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देने की भी मांग की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी सांसद ने बलूचिस्तानियों के ख़िलाफ अत्याचार पर पाकिस्तान को चेताया

बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन करे अमेरिका

पाकिस्तान द्वारा बलूच लोगों पर हो रहे अत्याचार और दमनकारियों नीतियों को लेकर पहली बार अमेरिका के अंदर से आवाज़ उठती दिख रही है। 

Advertisment

गुरुवार को सीनियर अमेरिकी सांसद डेना वॉरोबेकर ने कहा कि पाकिस्तान को नहीं भूलना चाहिए कि 1971 में क्या हुआ। पाकिस्तान द्वारा स्थानीय लोगों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का ही नतीजा था कि ईस्ट पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया।

अमेरिकी सांसद ने अमेरिका से बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देने की भी मांग की है।

वॉरोबेकर न कहा, 'जब बांग्लादेश के लोग पाकिस्तानी सरकार से थोड़ा आजाद होना चाहते थे, उस समय स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन उस समय पाकिस्तानी सरकार ने बेरहमी से उनका दमन किया।'

उन्होंने कहा, 'इसी तरह की परिस्थितियां अब न सिर्फ बलूच, बल्कि मुहाजिरों यानी कि बंटवारे के बाद भारत से गए लोगों के खिलाफ भी बन रही हैं।'

बलूचिस्तान में पाकिस्तान कर रहा मानवाधिकारों का हनन, आज़ादी के पक्ष में 90% जनता: मीर सुलेमान

उन्होंने कहा, 'मुहाजिर भ्रष्ट, आतंक समर्थित पाकिस्तान सरकार के नियंत्रण में नहीं रहना चाहते हैं। हमें ऐसे लोगों का साथ देना चाहिए जो अपनी आजादी चाहते हैं और उन्हीं मूल्यों पर विश्वास करते हैं, जिन्हें हम मानते हैं।'

उन्होंने कहा, 'यही पाकिस्तान का इतिहास है। अब वे ऐसा बलूच के साथ कर रहे हैं, सिंधियों के साथ कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार में सिर्फ कुछ खास समुदाय के लोगों का ही कब्जा है।'

डेना वॉरोबेकर ये बातें गुरुवार को यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में कहीं। बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन यहां की आबादी बहुत कम है।

ट्रंप बोले, पाक ने US के साथ संबंधों का 'अनुचित लाभ' उठाया

Source : News Nation Bureau

pakistan Bangladesh Balochistan US American lawmaker
Advertisment