अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भारत पहुंचे, आज पीएम मोदी से होगी मुलाकात

बुधवार को रेक्स यहां भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भारत पहुंचे, आज पीएम मोदी से होगी मुलाकात

गांधी स्मृति पर गांधीजी को रेक्स टिलरसन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मंगलवार देर रात भारत पहुंचे। बुधवार को रेक्स यहां भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और इस दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बातचीत करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के बाद टिलरसन पिछले दो महीने में भारत आने वाले ट्रंप प्रशासन के दूसरे सर्वोच्च अधिकारी हैं।

भारत पहुंचने के बाद रेक्स टिलरसन ने बुधवार को महात्मा गांधी को गांधी स्मृति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  

टिलरसन की तीन दिन की भारत यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इसमें भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

जेटली का राहुल पर वार, बोले- 2जी घोटाले वालों को GST पर ऐतराज होगा

सुषमा और टिलरसन की बैठक में रक्षा, आतंकवाद निरोधक उपायों, सुरक्षा, ऊर्जा तथा व्यापार के रणनीतिक महत्व वाले क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर बातचीत हो सकती है।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मंगलवार को भारत पहुंचे
  •  बुधवार को रेक्स पीएम मोदी और मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj INDIA Narendra Modi Donald Trump US Rex Tillerson
      
Advertisment