G-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राषट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. ट्रंप की पुतिन के साथ यह मुलाकात काफी लंबे समय के बाद हुई है. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप मजाकिया अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपने समकक्ष पुतिन से कहा कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विशेष वकील को व्यापक रूसी हस्तक्षेप के ठोस सबूत मिलने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है.
ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान रूस को अगले चुनाव में हस्तक्षेप न करने को लेकर आगाह करने के सवाल पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए पुतिन की तरफ उंगली दिखाते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि, ‘कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना.’
यह भी पढ़ें-'जैसा बाप वैसा बेटा' 25 साल पहले Bat 'Man'आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया था ऐसा काम
आपको बता दें कि फिनलैंड के हेलसिंकी में करीब एक साल पहले दोनों दिग्गज नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात हुई थी. G-20 दोनों नेता पत्रकारों को उन मुद्दों पर संक्षिप्त जानकारी दे रहे थे जिस पर वह चर्चा करने जा रहे थे, तभी एक पत्रकार ने तेज आवाज में पूछा, 'क्या डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन से 2020 चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करने को कहेंगे?’ इसके बाद राष्ट्रपति ने इसके जवाब में कहा, ‘बिल्कुल मैं कहूंगा.’ इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में दोहराया, ‘कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना.’
यह भी पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा रेलवे का नहीं होगा निजीकरण, बताई ये खास वजह
HIGHLIGHTS
- G-20 समिट में मिले दो दिग्गज
- मजाकिया मूड में दिखाई दिए ट्रंप
- ट्रंप ने पुतिन से कहा चुनाव में हस्तक्षेप मत करना