सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)
भारत और अमेरिका के बीच 6 जुलाई को होने वाली प्रथम 2+2 वार्ता अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस बारे में अमेरिका ने बुधवार को विदेश मंत्रालय से फोन पर बात कर जानकारी दी और खेद जताया।
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक के लिए अमेरिका जाने वाली थी। जहां पर दोनों मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ मुलाक़ात करती।
बैठक स्थगित होने के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पोम्पिओ ने सुषमा से बात की और अमेरिका द्वारा अपरिहार्य कारणों से 2+2 वार्ता स्थगित करने को लेकर खेद और गहरी निराशा व्यक्त की है।
US @SecPompeo sought EAM @SushmaSwaraj understanding, and they agreed to identify new mutually convenient dates to hold the Dialogue at the earliest, in India or the US. 2/2
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 27, 2018
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने ट्वीटर पर लिखा, 'अमेरिकी मंत्री पोम्पिओ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सहमति मांगी है और वे भारत या अमेरिका में जल्द से जल्द बातचीत करने के लिए आपसी सहमति से दूसरी तारीख़ तलाशने को तैयार हो गए हैं।'
और पढ़ें- ईरान से तेल आयात 4 नवंबर तक बंद करें सहयोगी देश: अमेरिका
Source : News Nation Bureau