logo-image

अमेरिकी एक्सपर्ट ने माना, पाकिस्तान भारत के खिलाफ तालिबानियों का कर रहा है इस्तेमाल

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलफ प्रॉक्‍सी वार कर रहा है। अमेरिकी सांसदों से प्रमुख विशेषज्ञों ने यह बात स्‍वीकार की है।

Updated on: 02 May 2017, 01:17 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलफ प्रॉक्‍सी वार कर रहा है। अमेरिकी सांसदों से प्रमुख विशेषज्ञों ने यह बात स्‍वीकार की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे संगठनों का इस्तेमाल कर रहा है।

पिछले हफ्ते कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस पॉलिसी सेंटर, रैंड कॉरपोरेशन के निदेशक सेथ जोन्स ने कहा कि अफगानिस्तान का सबसे मजबूत क्षेत्रीय सहयोगी भारत है और यह बात पाकिस्तान को नागवार गुजर रही है।

कांग्रेस के सदस्य टेड पो के सवाल के जवाब में जोन्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे स्थानों पर भारतीयों के खिलाफ और अफगानिस्तान में अपनी विदेश नीति के उद्देश्यों के आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने छद्म युद्धों का इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, किम जोंग से सही समय आने पर करुंगा मुलाकात

उन्होंने कहा कि इसका अर्थ हक्कानी नेटवर्क और तालिबान जैसे संगठनों को सहयोग देने से है। इसलिए यह एक छद्म युद्ध है।

इसे भी पढ़ेंः सऊदी में बेची गई महिला को सुषमा स्वराज की पहल पर विदेश मंत्रालय ने बचाया