ट्रंप, किम जोंग बैठक की तैयारियों के लिए अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंचा

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'किम जोंग और मेरे बीच वार्ता के इंतजाम करने के लिए अमेरिका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।'

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'किम जोंग और मेरे बीच वार्ता के इंतजाम करने के लिए अमेरिका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ट्रंप, किम जोंग बैठक की तैयारियों के लिए अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंचा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पुष्टि की कि उनके और किम जोंग उन के बीच वार्ता की तैयारियों के लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।

Advertisment

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'किम जोंग और मेरे बीच वार्ता के इंतजाम करने के लिए अमेरिका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।'

ट्रंप और किम जोंग के बीच 12 जून को सिंगापुर में वार्ता होनी है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

ट्रंप ने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि उत्तर कोरिया में बेहतरीन क्षमता है और वह एक दिन बेहतरीन आर्थिक और वित्तीय क्षमता वाला देश बनेगा। इस पर किम जोंग भी मुझसे सहमत हैं कि एक दिन ऐसा होगा।'

और पढ़ें: कांग्रेस की दया पर निर्भर हूं, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो दे दूंगा इस्तीफा: कुमारस्वामी

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Kim Jong Un Trump North Korea summit
Advertisment