/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/14/71-bobm.jpg)
आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खात्मे के लिए गुरुवार को अमेरिका ने अफागानिस्तान में उसके ठिकाने पर करीब 10 टन वजन वाला 'मदर ऑफ ऑल बम्स' (गैर परमाणु) गिराया था। इसमें 36 आतंकियों की मौत हो गई। अब इस बम को गिराने का वीडियो अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने जारी कर दिया है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के ट्विर हैंडल से ये वीडिया जारी किया गया है। आतंकियों पर बम गिराने के बाद अमेरिकी सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि ये बम 7 बजकर 32 मिनट पर अफगानिस्तान के नानरहर सूबे के अछिल जिले में गिराया गया था।
.@USFOR_A releases GBU-43 #MOAB strike video against #ISIS-K cave complex, #Nangarhar, #Afghanistan#DefeatDaeshhttps://t.co/MuhU7JXuNnpic.twitter.com/qBqptpuzbE
— U.S. Central Command (@CENTCOM) April 14, 2017
अमेरिकी सेना के मुताबिक इस बम से आतंकी संठगन के ठिकानों और सुरंगों में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव का केस लड़ने को लेकर लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों को चेताया
आतंकियों पर अमेरिका के इस सबसे बड़े गैर परमाणु बल हमले को जायज बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सेना की तारीफ की थी। ट्रंप ने कहा था उन्हें अपनी सेना पर गर्व है।
ये भी पढ़ें:मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार
Source : News Nation Bureau