Video : अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS आतंकियों पर गिराए गए 'महाबम' का वीडियो जारी किया

आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खात्मे के लिए गुरुवार को अमेरिका ने अफागानिस्तान में उसके ठिकाने पर करीब 10 टन वजन वाला 'मदर ऑफ ऑल बम्स' (गैर परमाणु) गिराया था।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Video : अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS आतंकियों पर गिराए गए 'महाबम' का वीडियो जारी किया

आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकियों के खात्मे के लिए गुरुवार को अमेरिका ने अफागानिस्तान में उसके ठिकाने पर करीब 10 टन वजन वाला 'मदर ऑफ ऑल बम्स' (गैर परमाणु) गिराया था। इसमें 36 आतंकियों की मौत हो गई। अब इस बम को गिराने का वीडियो अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने जारी कर दिया है।

Advertisment

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के ट्विर हैंडल से ये वीडिया जारी किया गया है। आतंकियों पर बम गिराने के बाद अमेरिकी सेना ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि ये बम 7 बजकर 32 मिनट पर अफगानिस्तान के नानरहर सूबे के अछिल जिले में गिराया गया था।

अमेरिकी सेना के मुताबिक इस बम से आतंकी संठगन के ठिकानों और सुरंगों में छिपे आतंकियों को निशाना बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:  कुलभूषण जाधव का केस लड़ने को लेकर लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों को चेताया

आतंकियों पर अमेरिका के इस सबसे बड़े गैर परमाणु बल हमले को जायज बताते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सेना की तारीफ की थी। ट्रंप ने कहा था उन्हें अपनी सेना पर गर्व है।

ये भी पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार

Source : News Nation Bureau

Mother Of All Bombs bombarding video us attack on islamic state
      
Advertisment