अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा- हाफ़िज़ पकिस्तान में खुले में घूम रहा है, ये चिंता का विषय

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुला घूमने पर अमेरिका ने फिर से चिंता जताई है।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुला घूमने पर अमेरिका ने फिर से चिंता जताई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा- हाफ़िज़ पकिस्तान में खुले में घूम रहा है, ये चिंता का विषय

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुला घूमने पर अमेरिका ने फिर से चिंता जताई है।

Advertisment

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के मुंबई हमलों को लेकर दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड, लश्कर ए तोयबा का सरगना जिसे पाकिस्तान में कैद किया गया था, उसे बाद में नज़रबंद करने के बाद छोड़ दिया गया। हमने उस पर इनाम रखा था और वो अब पाकिस्तान में खुले में घूम रहा है, यह अमेरिका के लिए भी बड़ी चिंता की बात है।'

भारत से अमेरिका के रिश्तों पर बात करते हुए नोर्ट ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार से हमारे रिश्ते काफी मजबूत हैं। भारत के विदेश मंत्रालय से भी हमारे संबंध बहुत करीबी हैं।'

मुंबई हमलों पर भारत का समर्थन करते हए उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध अच्छे हैं।

उन्होंने कहा, 'हमारे संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के साथ बहुत ही अच्छे हैं। भारतीय जनता के साथ हमारे देश की जनता के संबंध अच्छे हैं।'

और पढ़ें: कश्मीर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

पिछले हफ्ते डॉन को दिये एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान में अतंकी संगठन सक्रिय हैं और आप उन्हें नॉन स्टेट एक्टर्स कहें। लेकिन क्या हम उन्हें ये इजाज़त दे सकते हैं कि वो सीमा पार करें और मुंबई में 150 लोगों को मार दें। हम क्यों नहीं उनका ट्रायल पूरा कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'ये पूरी तरह से अस्वीकारणीय है (नॉन स्टेट एक्टर्स को आतंकवाद के लिये सीमा पार कराएं)। राष्ट्रपति पुतिन ने ये कहा है। राष्ट्रपति शी ने कहा है।'

पीएम के पद से हटने के कई महीने के बाद नवाज़ शरीफ ने इतना बड़ा बयान दिया है। साथ ही मुंबई हमलों के आरोपियों की पाकिस्तान की कोर्ट में सुनवाई में हो रही देरी पर भी सवाल उठाया।

और पढ़ें: कल शाम 4 बजे हो कर्नाटक मे बहुमत परीक्षण: सुप्रीम कोर्ट

Source : News Nation Bureau

PM modi INDIA pakistan USA Hafiz Saeed
Advertisment