/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/21/48-basit.jpg)
पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित
जम्मू-कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए आंतकी हमले के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय तलब किया। दोनों के बीच हुए इस मुलाकात में जयशंकर ने बासित के सामने उरी हमले से जुड़े तथ्यों को रखा गया और इसमें पाकिस्तान की भूमिका को लेकर चिंता जताई। मौके से बरामद सबूत को लेकर जयशंकर ने बासित को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने ही किया था।
WATCH: MEA Spokesperson Vikas Swarup speaks on Pakistan Envoy Abdul Basit summoned by Foreign Secy S Jaishankar pic.twitter.com/LmPkuX6Xwe
— ANI (@ANI_news) September 21, 2016
इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बासित को कुछ सबूत सौंपे हैं। बातचीत के दौरान कहा कि आतंकियों के पास से जीपीएस बरामद किए गए हैं जिससे पता चलता है कि वह कहां से घुसे थे। उनके पास से मिसाइल, दवाईयां और कपड़े मिले हैं जो मेड इन पाकिस्तान है।