New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/23/69-uriattack.jpg)
Uri attack
उरी हमले में मारे गए चार आतंकियो से दो नक्शे बरामद हुए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बरामद हुए इन नक्शों में उरी के उस ब्रिगेड हेडक्वार्टर का विवरण मिला है जहां पर आतंकियों ने हमला बोला था। इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हुए थे। इन नक्शों की बरामदगी से NIA को तफ्तीश में काफी मदद मिलेगी।
Advertisment
इसके अलावा बरामद हुए नक्शों में उरी शहर के दूसरे स्थानों का भी विवरण है। आतंकियो के पास से भारी मात्रा में काफी हथियार और विस्फोटक सामग्री मिले थे। इनके पास से खाने पीने के सामान दवाई और कपड़े आदि भी मिले थे, जिनमें मेड इन पाक का ठप्पा लगा था।
भारत के विदेश सचिव पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सामने इन सबूतों को पेश कर चुके हैं। साथ ही भारत ये भी कह चुका हे कि इन सबूतो से साफ है कि इस हमलो में पाकिस्तान का हाथ है।
Source : News Nation Bureau