पाकिस्तान में लगे आतंकियों के पोस्टर, उरी हमले के लिए आतंकियों को मिली शाबाशी

हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ साज़िशें रच रहा है

हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ साज़िशें रच रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान में लगे आतंकियों के पोस्टर, उरी हमले के लिए आतंकियों को मिली शाबाशी

पाकिस्तान के गुजरांवाला में यही पोस्टर लगाया गया है

यह पोस्टर जो आप ऊपर देख रहे हैं ये पोस्टर पाकिस्तान के गुजरांवाला में आतंकियों ने हैं ये महज़ दिखावा नहीं है ।ये आतंक का सबसे बड़ा कबूलनामा है।अपनी शेखी बघारने के चक्कर में आतंकियों ने खुद ही अपने गुनाह को कबूल लिया है।

Advertisment

इस पोस्टर से साफ हो गया है कि आतंक का आका हाफिज सईद पाकिस्तान में बैठकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ साज़िशें रच रहा है।इस पोस्टर में लश्कर-ए-तैयबा ने उरी में हुए आतंकी हमले के लिए अपने गुर्गों की पीठ थपथपाई है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ना अब शक की गुंजाइश है ना सबूतों की ज़रूरत ।

ये तस्वीर हाफिज सईद और लश्कर ए-तैयबा के गुनाह को खुद-ब-खुद बेपर्दा कर रही है। पोस्टर में गुजरांवाला के रहनेवाले मुहम्मद अनस को उरी हमले का ज़िम्मेदार बताया गया है।दावा है कि अनस अबू सिराका के नाम से ऑपरेट करता था।

पोस्टर में लश्कर ने लोगों को आतंकी अनस के लिए जनाज़-ए-नमाज़ा के लिए बुलाया है।पोस्टर में नीचे की ओर जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद की भी तस्वीर लगी है। जमात-उद- दावा आतंकी संगठन लश्कर का ही बदला हुआ नाम है। लेकिन पाकिस्तान इस सच को झुठलाता आया है।

ये अलग बात है कि खुद आतंकियों ने ही इसका सबूत पेश कर दिया है।पाकिस्तान अब तक आतंक की हर वारदात के बाद सबूत मांगता आया है।उरी हमले के बाद भी जब उंगली पाकिस्तान की ओर उठी तो पाकिस्तान ने इसे सिरे से नकार दिया लेकिन अब खुद उसकी सरज़मी पर पाले-पोसे जा रहे आतंकी अपने गुनाह कबूल कर रहे हैं।

अब सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान इन आतंकियों पर कोई कार्रवाई करेगा या अब भी सबूतों के नाम पर आतंकियों की पर्दादारी का पुराना ड्रामा पाकिस्तान में चलता रहेगा।

Source : News Nation Bureau

pakistan Terrorist Uri Terror Attack Uri attackers
      
Advertisment