जम्मू-कश्मीर के उरी हमले को लेकर जांच जारी है। इस बीच खबर है की केंद्र सरकार ने सख्ती बरतते हुए उरी के ब्रिगेड कमांडर को हटा दिया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले की जांच पूरी होने तक ब्रिगेड कमांडर को हटाया गया है।
आपको बता दें की 18 सितंबर को उरी हमले के दिन 17 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इलाज के दौरान 2 जवानों की मौत हो गई थी। उरी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था।
बुधवार देर रात भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था। साथ ही आतंकियों के 7 लॉन्च पैड भी नष्ट कर दिए थे। जिसके बाद से पाकिस्तान सीमा पर साजिश रच रहा है।
Source : News Nation Bureau