जम्मू-कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उच्चस्तरीय बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आतंकियों के इस कायराना हरकत से काफी खफा हैं और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पीएम के घर हुए बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
खबरों की माने तो इस मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान को विश्व पटल पर कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने का फैसला लिया है। वहीं मीटिंग के दौरान मंत्रियों व अधिकारियों ने बेस कैंप पर हुए हमले को लेकर सारी जनाकारी पीएम को दी।
गौरतलब है कि उरी में रविवार को चार आतंकवादियों ने आर्मी बेस कैंप पर हमला किया था, जिसमें 17 जवान मौके पर शहीद हो गए थे। वहीं दिल्ली के आर एंड आर हॉस्पिटल में भर्ती एक जवान की मौत हो गई है।
Source : News Nation Bureau