पीएम के घर मीटिंग में पाक को विश्व पटल पर अलग-थलग करने की तैयारी

जम्मू-कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम के घर मीटिंग में पाक को विश्व पटल पर अलग-थलग करने की तैयारी

पीएम मोदी के घर बैठक में शामिल मंत्री

जम्मू-कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आतंकियों के इस कायराना हरकत से काफी खफा हैं और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पीएम के घर हुए बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग समेत कई वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

Advertisment

खबरों की माने तो इस मीटिंग में भारत ने पाकिस्‍तान को विश्व पटल पर कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने का फैसला लिया है। वहीं मीटिंग के दौरान मंत्रियों व अधिकारियों ने बेस कैंप पर हुए हमले को लेकर सारी जनाकारी पीएम को दी।

गौरतलब है कि उरी में रविवार को चार आतंकवादियों ने आर्मी बेस कैंप पर हमला किया था, जिसमें 17 जवान मौके पर शहीद हो गए थे। वहीं दिल्‍ली के आर एंड आर हॉस्पिटल में भर्ती एक जवान की मौत हो गई है।

Source : News Nation Bureau

pakistan Uri Attack pm modi upset
      
Advertisment