उरी अटैक: आतंकवादियों को PoK से मिली थी ट्रेनिंग, दिल्ली लाए गए संदिग्धों से पूछताछ में हुआ खुलासा

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 18 जवान शहीद हो गये थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
उरी अटैक: आतंकवादियों को PoK से मिली थी ट्रेनिंग, दिल्ली लाए गए संदिग्धों से पूछताछ में हुआ खुलासा

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है। उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा जाएगा। इन दोनों संदिग्धों ने जानकारी दी है कि चारों आतंकवादियों को पाक अधिकृत कश्मीर के पीरचानासाई ट्रेनिंग कैंप से प्रशिक्षण मिला था। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई कि इन्हें PoK से ट्रेनिंग मिली थी।  

Advertisment

बता दें कि आतंकी हमले को लेकर भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को बुलाकर उरी हमले में सीमा पार से आतंकवादियों के होने के सबूत सौंपे और उन्हें बताया कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ में मदद कर रहे दो गाइडों को ग्रामीणों ने पकड़ा है, जो अब सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे में हैं।

पाकिस्तान के रहने वाले हैं दोनों संदिग्ध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया था कि पकड़े गए दोनों ही गाइड यासीन खुर्शीद और फैजल हुसैन अवान पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के रहने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में उरी हमले में मारे गए एक आतंकी की भी पहचान हुई है, जिसका नाम हाफिज अहमद बताया जा रहा है और वो भी पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद का रहने वाला था।

18 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 18 जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस हमले की निंदा की गई थी।

Source : News Nation Bureau

Uri Attack
      
Advertisment