रामगोपाल यादव बोले- 'नहीं मिलूंगा मुलायम से, अखिलेश ही समाजवादी पार्टी हैं'

'अमरसिंह और शिवपाल यादव यूपी में कहीं भी चले जाएं और वहां मेरे खिलाफ कुछ बोले तब उन्हें पता चलेगा कि रामगोपाल क्या चीज है।'

'अमरसिंह और शिवपाल यादव यूपी में कहीं भी चले जाएं और वहां मेरे खिलाफ कुछ बोले तब उन्हें पता चलेगा कि रामगोपाल क्या चीज है।'

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
रामगोपाल यादव बोले- 'नहीं मिलूंगा मुलायम से, अखिलेश ही समाजवादी पार्टी हैं'

समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह के बीच रामगोपाल यादव ने कहा है कि वो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से नहीं मिलेंगे। इसके अलावा रामगोपाल ने शिवपाल और अमरसिंह पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, 'अमरसिंह और शिवपाल यादव यूपी में कहीं भी चले जाएं और वहां मेरे खिलाफ कुछ बोले तब उन्हें पता चलेगा कि रामगोपाल क्या चीज है।' 

Advertisment

इसके अलावा उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि 'एक शब्द मेरे खिलाफ बोल के सुरक्षित पब्लिक के बीच में जाएंगे तो मैं समझूंगा कि मेरी राजनीति बेकार गयी।'

किसी दूसरी पार्टी को ज्वॉइन करने की अटकलों पर उन्होंने बताया कि 'नई पार्टी ज्वॉइन करने का कोई सवाल ही नहीं, और ये कभी नहीं होगा।' वहीं पार्टी में अखिलेश यादव के खिलाफ बुलंद हुए नारों पर उन्होंने कहा कि 'किसी विपक्षी पार्टी ने सीएम अखिलेश पर कोई आरोप नहीं लगाए लेकिन पार्टी वाले ही ऐसा कर रहें हैं।'

ramgopal yadav Samajwadi Party Shivpal Singh Yadav UP elections
Advertisment