अतहर आमिर के साथ जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगी UPSC टॉपर टीना डाबी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) टॉपर टीना डाबी जल्द ही सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान से परिणय सूत्र में बंधेंगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अतहर आमिर के साथ जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगी UPSC टॉपर टीना डाबी

टीना डाबी और अतहर आमिर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) टॉपर टीना डाबी जल्द ही सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान से परिणय सूत्र में बंधेंगी। 9 नवंबर को टीना डाबी के नाम से बने फेसबुक पेज पर रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया गया था। इसके बाद से ही आमिर से रिश्ते की चर्चा होने लगी थी।

Advertisment

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में टीना ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अतहर से शादी करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि शादी की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन जल्द ही दोनों की सगाई होने वाली है।

टीना और अतहर इस समय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे दोनों पहली बार 11 मई को राजधानी दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनोल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के नार्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में मिले थे।

टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं और फेसबुक पर दोनों ने छुट्टियां मनाने की तस्वीरें कई दफा साझा की हैं।

टीना 2015 UPSC की परीक्षा में अव्वल रही थी वहीं अतहर ने 2015 में ही दूसरा स्थान हासिल किया था। वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। जबकि टीना दिल्ली की हैं। 22 साल की टीना यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली दलित महिला हैं।

Source : News Nation Bureau

IAS Tina Dabi Athar Aamir Khan UPSC
      
Advertisment