अगर आप पहले प्रयास में सफल नहीं हुए तो बार-बार, बार-बार कोशिश करें... यह शब्द कश्मीर के वन अधिकारी बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट को आगे ले गए जिन्होंने देश की नागरिक सेवाओं के एग्ज़ाम यूपीएससी में 10वां स्थान हासिल हुआ है।
बुधवार को जारी हुए यूपीएससी को जारी हुए परीक्षा परिणाम के बाद संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'शब्द मेरी भावनाओं को बयां नहीं कर सकते। मैं खुद को दुनिया में सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं।'
भारतीय वन अधिकारी बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट अभी लखनऊ में तैनात हैं।
CBSE 10th Results 2017: तारीख हो सकती है जल्द तय, जानें कैसे देखें परिणाम
यूपीएससी परीक्षा के लिए बिलाल भट्ट का यह चौथा प्रयास था। नवंबर में इस साल 32 की उम्र छूने के बाद वो इस परीक्षा में अगली बार हिस्सा नहीं ले पाते क्योंकि इस साल वो इस परीक्षा के लिए तय की गई योग्यता के दायरे से बाहर हो जाते।
बिलाल कहते हैं, 'मैंने इसमें विश्वास किया- कोशिश करो, कोशिश करो, इसके बाद में 2010 से लगातार प्रयास कर रहा था।'
भट्ट उत्तरी कश्मीर के हंदवारा जिले के बॉर्डर पास गांव के कोने से है। उन्होंने वेटेनरी साइंस की पढ़ाई जम्मू से की और इससे पहले स्कूलिंग और कॉलेज भी श्रीनगर से किया था। उन्होंने कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा पास की और बाद में आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) परीक्षा।
भट्ट कहते हैं, 'हालांकि, मेरा उद्देश्य आईएएस की परीक्षा पास करना था, अब मुझे उम्मीद है कि मुझे मेरा होम कैडर मिल जाएगा।' केएएस अधिकारी रह चुके भट्ट के पिता बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau