DMK सदस्य दयानिधि मारन की संस्कृत भाषा को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी पर लोकसभा में हंगामा

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सदस्य से इस ‘अशोभनीय टिप्पणी’ के लिये माफी मांगने और इसे सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Only 10 hours of work was done in the Rajya Sabha in two weeks

लोकसभा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन की संस्कृत भाषा को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी पर सोमवार को लोकसभा में हंगामा हो गया. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सदस्य से इस ‘अशोभनीय टिप्पणी’ के लिये माफी मांगने और इसे सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की. इस पर पीठासीन रमा देवी ने उक्त शब्द को कार्यवाही से हटा दिया. दरअसल, वर्ष 2020-2021 के केन्द्रीय बजट पर चर्चा के दौरान द्रमुक के दयानिधि मारण ने कहा कि सरकार संस्कृत जैसी एक भाषा पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, जबकि तमिल जैसी शास्त्रीय भाषा पर आपने क्या किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- आरक्षण पर SC के फैसले को लेकर उच्च स्तर पर विचार कर रहीं हैं विरोधी पार्टियां

द्रमुक सदस्य की इस टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘ आप बजट की आलोचना कर सकते हैं, वित्त मंत्री और सरकार की भी आलोचना कर सकते हैं लेकिन संस्कृत के बारे में ऐसे शब्द ठीक नहीं . ’’ उन्होंने कहा कि आप तमिल भाषा की जितनी प्रशंसा करना चाहे करें . हमारी सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है . संस्कृत के बारे में सदस्य ने जो कहा, वह अशोभनीय और निंदनीय है .

यह भी पढ़ें- इयोन मोर्गन बने साल के सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान, टीम इंडिया का कहीं नाम नहीं, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्‍कार 

ठाकुर ने कहा कि इस शब्द को कार्यवाही से हटाया जाए और सदस्य इसके लिये माफी मांगे . इस विषय पर भाजपा के कई अन्य सदस्य भी द्रमुक सांसद की टिप्पणी का अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध करते देखे गए . इस बीच, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कुछ कहने का प्रयास किया . इस पर अनुराग ठाकुर ने पूछा कि उन्होंने संस्कृत भाषा के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, क्या कांग्रेस उनके :दयानिधि मारन: के बयान का समर्थन करती है . भाषा दीपक निर्मल

Source : Bhasha

Lok Sabha DMK Anurag Thakur
      
Advertisment