धनबाद जिले के निरसा के भुरकुंडा बाड़ी गांव में गुरुवार को रामनवमी के दिन एक गोवंशीय पशु को काटने की घटना के बाद जबरदस्त बवाल हुआ है। गांव के सैकड़ों लोगों ने पशु काटने के आरोपी परिवार के घर पर हमला कर दिया। घर की खपरैल छत उखाड़ दी गई और दरवाजे के सामने आग लगा दी गई। लोगों ने आरोपी को बंधक बनाकर गांव में एक पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों का टकराव हुआ है। इसमें गांव के कुछ लोग और पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। लोगों ने पुलिस की तीन गाड़ियां भी पलट डालीं और पथराव किया। हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
बताया गया कि गुरुवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर में बछड़ा काटा और उसके मांस की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश में निकला था। इसी बीच गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां प्रतिबंधित मांस मिला। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। आरोपी युवक को बंधक बना लिया गया। इसकी जानकारी होने पर निरसा के अलावा आस-पास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर जाने लगी तो लोगों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। पुलिस की तीन गाड़ियां पलट दी गईं। पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया। इस घटना को लेकर पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS