वायुसेना में मौजूद 115 एएन-32 विमानों में से 55 हुए अपग्रेड : रक्षा मंत्री

अगर किसी एएन-32 का उन्नयन नहीं किया गया है तो ऐसा नहीं है कि वह उड़ान नहीं भर सकता.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
आतंकवाद के मुद्दे पर मोजाम्बिक ने भारत से मदद मांगी

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बताया कि भारतीय वायुसेना में मौजूद 115 एएन-32 विमानों में से 55 का उन्नयन किया जा चुका है. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सिंह ने बताया कि उन्हीं विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई है जो मानकों को पूरा करते हैं. सिंह ने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि विमान दुर्घटनाओं के बाद पिछले पांच साल में कुल 34 कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की मंजूरी दी गई है.

Advertisment

इनमें से 27 की रिपोर्ट मिल गई है और उनके सुझावों पर क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि भविष्य में हादसों को टाला जा सके. रक्षा मंत्री ने बताया कि विमानों का उन्नयन सतत प्रक्रिया है. अगर किसी एएन-32 का उन्नयन नहीं किया गया है तो ऐसा नहीं है कि वह उड़ान नहीं भर सकता. मानकों को पूरा करने वाले विमानों को उड़ान भरने की अनुमति है.’ सिंह ने यह भी बताया कि पिछले दिनों अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का पूर्ण तकनीकी जीवन विस्तार किया गया था. इस हादसे में 13 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की युवती की अजमेर के होटल में मिली लाश, साथ ठहरा युवक लापता

रक्षा मंत्री के अनुसार, हादसे रोकने के लिए सभी तरह की ऐहतियात बरती जाती है लेकिन कई बार मानवीय चूक या खराब मौसम की वजह से भी हादसा होता है. जब भी कोई हादसा होता है, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में विमान के उतरने वाले मैदान छोटे हैं और आसपास पहाड़ियां हैं इसलिए विमानों को घाटी में कम ऊंचाई पर उड़ान भरना पड़ता है. यही वजह है कि वहां एएन-32 विमान उड़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें- NIA विधेयक को मोदी सरकार ने 'राष्ट्रहित' में बताया, कांग्रेस ने साधा निशाना

HIGHLIGHTS

  • 115 एएन-32 विमानों में से 55 हुए मॉडीफाइड
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी
  • अगर मॉडीफाइड नहीं हुए विमान तो नहीं भरेंगे उड़ान

Source : Bhasha

Indian Air Force defence-minister-rajnath-singh Upgraded 55 out of 115 AN-32 aircraft AN-32 Aircraft Air force
      
Advertisment