शशि थरूर बोले- राजग के मुकाबले संप्रग के सत्ता में आने के अधिक आसार

थरूर ने शुक्रवार देर शाम यहां एपीजे कोलकाता साहित्योत्सव में बातचीत के दौरान कहा,

थरूर ने शुक्रवार देर शाम यहां एपीजे कोलकाता साहित्योत्सव में बातचीत के दौरान कहा,

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
शशि थरूर बोले- राजग के मुकाबले संप्रग के सत्ता में आने के अधिक आसार

कांग्रेस नेता शशि थरूर (IANS)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का मानना है कि उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में यदि उसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कम सीटें मिलती हैं, तो भी वह अपने सहयोगियों की मदद से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की सरकार बना सकती है. थरूर ने शुक्रवार देर शाम यहां एपीजे कोलकाता साहित्योत्सव में बातचीत के दौरान कहा, "कांग्रेस आगे बढ़ रही है. मैं आपको कोई सटीक संख्या नहीं दे सकता, क्योंकि गठबंधन को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि अगर हमें भाजपा से कम सीटें मिलीं, तो भी हमारे पास पर्याप्त क्षेत्रीय दल होंगे जो हमारे साथ गठबंधन करना चाहेंगे."

Advertisment

उन्होंने कहा, "इसलिए, राजग-3 (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के मुकाबले संप्रग के सत्ता में आने की अधिक संभावना है." थरूर ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, "भाजपा के करीब 160 से लेकर 282 सीटें जीतने की संभावना है." थरूर ने कहा, "उन्हें सहयोगी नहीं मिलेंगे। वे देश भर में देख सकते हैं, यहां तक कि 2014 में जो उनके सहयोगी थे.. उनमें से कुछ ने उन्हें छोड़ दिया है."

उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने प्रकाशन में त्रिशंकु सरकार की भविष्यवाणी की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर देखा जाए तो भाजपा काफी वोट खो रही है.

Source : IANS

BJP congress Loksabha Election Shashi Tharoor general election General Election 2019 loksabha election 2019
Advertisment