logo-image

यूपी उपचुनाव नतीजों पर बोले आदित्यनाथ- सबक लेंगे, संभलेंगे और 2019 जीतेंगे

इसके साथ ही यूपी सीएम ने दावा किया कि इस हार से सबक लेते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Updated on: 16 Mar 2018, 09:27 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और फूलपुर में हुए उपचुनाव के नतीजों पर अपनी बात रखी है। आदित्यनाथ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी की हार की वजह अतिआत्मविश्वास होना रहा।

इसके साथ ही यूपी सीएम ने दावा किया कि इस हार से सबक लेते हुए 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कह-अच्छा है कि समय से पहले ठोकर लगी है और मुझे उम्मीद है कि 2019 में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में हारने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- कार्यकर्ताओं को लगा कि योगीजी हैं तो सब ठीक ही है। उनकी सीट है इसे तो हम यूं ही जीत जाएंगे। कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि कितना भी भरोसा हो लेकिन चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरना जरूरी है।'

इसके अलावा उन्होंने कहा-उत्तर प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाएगा। बता दे कि गोरखपुर में 29 सालों से काबिज बीजेपी की उपचुनाव में हार हुई और एसपी उम्मीदवार की जीत हुई।