/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/04/63-Nasim-Zaidi-holding-a-press-conference-to-announce-the-Assembly-Elections-in-five-States.jpg)
प्रेस कांफ्रेस कर पांच राज्यों के चुनावों का ऐलान करते मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने उस खबर पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त करके अलग चुनाव चिन्ह जारी कर सकता है।
दरअसल समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश खेमे के बीच पार्टी में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए दोनों के बीच खींचतान जारी है। एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि ये आपलोग का अनुमान है चुनाव आयोग इस बारे में अभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के घोषणा करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जैदी ने कहा, सपा का चुनाव चिन्ह जब्त करने की बात आप लोगों की कल्पना है, इस पूरे मुद्दे पर दोनों तरफ से जो दलली आईं हैं उस पर आयोग विचार कर रहा है।'
गौरतलब है कि सपा में आपसी घमासान के बीच मुलायम सिंह और अखिलेश यादव दोनों चुनाव चिन्ह साईकिल पर अपना कब्जा जमाए रखना चाहते हैं। जिसके लिए दोनों गुट बारी बारी से चुनाव आयोग के पास भी पहुंच चुके हैं।
Source : News Nation Bureau