मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में हो सकती है भारी बारिश

लखनऊ सहित कई जिलों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई, अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में हो सकती है भारी बारिश

यूपी में भारी बारिश (सौजन्य ट्विटर)

उत्तर प्रदेश (यूपी) की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकतर जिलों में मानसून के पूरी तरह एक्टिव होने के बाद अब पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। लखनऊ सहित कई जिलों में बुधवार सुबह हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया।

Advertisment

मौसम विभाग मानें तो दिन में और बारिश होने की संभावना है।

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, 'अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक बारिश होने का अनुमान है। पश्मिची यूपी और पूर्वांचल के कई जिलों में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है और बादल छाये हुये हैं। बारिश के बाद हुमिडीटी में गिरावट आयी है जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है।'

Video: देश में भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ के हालात, पानी में बह गई बाइक्स

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17.6 °C दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 °C के आसपास रहने का अंदाजा है।

लखनऊ के अलावा बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 °C, कानपुर का 21.2 °C, इलाहाबाद का 19 °C और झांसी का 24°C दर्ज किया गया।

और पढ़े: मॉनसून में त्वचा का ऐसे रखें ख्याल, फंगल इंफेक्शन को न करें नजरअंदाज

Source : IANS

Indian Meteorological Department UP heavy rain Weather Forecast
      
Advertisment