उत्तर प्रदेश में अब सहारनपुर जिले के देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) का कमांडो सेंटर होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि कमांडो सेंटर खोलने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि यहां करीब डेढ़ दर्जन स्मार्ट एटीएस अधिकारी तैनात रहेंगे।
देवबंद में कमांडो सेंटर शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने यूपी एटीएस को 2,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र कमांडो को ट्रेनिंग देगा और जवानों के लिए रिप्रेशर पाठ्यक्रम भी मुहैया करेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS