राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) के पक्ष में वोट देने के लिए अखिलेश यादव ने निर्दलीय विधाक राजा भैया को 'शुक्रिया' कहा है। राज्य में जारी वोटिंग को लेकर राजा भैया ने कहा था कि मैं एसपी के उम्मीदवार को ही वोट करुंगा।
राजा भैया के समर्थ के बाद अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए शुक्रिया।' इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने राजा भैया के साथ एक फोटो को भी ट्वीट किया।
यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे। हालांकि मीडिया में बयान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
राज्य में हो रहे 10 सीटों के लिए चुनाव में 11 उम्मीदवार खड़े हैं। बीजेपी के खाते में आठ सीटें और एसपी के खाते में एक सीट जाने के बाद बचे एक सीट पर बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवारों की कड़ी टक्कर है।
बताया जा रहा है कि कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीएसपी के विधायक को हराना चाहते हैं। वहीं बीएसपी के नेता अनिल सिंह ने पार्टी लाइन से अलग हटकर बीजेपी के उम्मदीवार को वोट किया।
वोट करने के बाद अनिल सिंह ने कहा, 'मैंने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया। मैं बीजेपी के अलावा किसी भी उम्मीदवार को नहीं जानता हूं।' अनिल सिंह ने गुरुवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
उन्नाव के पुरवा से विधायक सिंह ने कहा, 'मेरी अंतरात्मा ने मुझे भाजपा के लिए वोट करने को कहा।'
उनके इस कदम से विपक्षी खेमा सकते में है, विशेष रूप से बीएसपी जो अपने एकमात्र उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा पहुंचाने के लिए हर वोट पर आस लगाए बैठी थी।
बीएसपी के विधायक ने कहा कि वह नहीं जानते कि अन्य पार्टी के विधायकों के मन में क्या है। इससे संबंधित एक अन्य घटनाक्रम में हरदोई से समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट किया है।
नितिन के पिता नरेश अग्रवाल इस महीने की शुरुआत में ही बीजेपी में शामिल हुए थे। नितिन अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि लोग एसपी और बीसपी के नापाक गठबंधन को सजा देंगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau