/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/10/91-rahul11.jpg)
File photo- Getty Image
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों में भले ही भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल तक का इंतजार करने को कहा है। राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा गठबंधन ही जीत रहा है। ऐसे एग्जिट पोल के नतीजे हमने बिहार चुनाव में भी देखें थे। हम कल बात करते हैं।'
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-सपा गठबंधन चुनावों में रहा बड़ा फैक्टर, जिसने बदले राजनीतिक समीकरण
Our alliance is winning, such exit polls we saw in Bihar also. Will talk tomorrow: Rahul Gandhi pic.twitter.com/C1uP6QycN5
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल ने भी विधानसभा चुनाव में बहुमत को लेकर आश्वस्त दिेखे। यादव ने कहा,' हम 100 फीसदी चुनाव जीत रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि मुझे जानकारी है कि दबाव के कारण टीवी चैनलों ने ओरिजनल एग्जिट पोल को कुछ दिन पहले बदल दिया है।'
इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल में उतरी मोदी कैबिनेट, खत्म होगा बीजेपी का वनवास!
I have information that the original #ExitPolls were changed under pressure by channels few days back: Ram gopal Yadav,SP pic.twitter.com/aVSb0DHC2K
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2017
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों मे यदि उन्हें या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो वो किसी गैर बीजेपी पार्टी से हाथ मिलाने पर खुले दिमाग से विचार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश ने मानी हार, दिए मायावती से गठबंधन के संकेत
ऐसे में ये देखना कल दिलचस्प होगा कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी को सत्ता से दूर करने के लिएबाकी राजनीतिक दल भी बिहार विधानसभा चुनावों की तरह एकजुट होगें या नहीं।
HIGHLIGHTS
- यूपी में सपा-कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं राहुल गांधी
- रामगोपाल यादव ने कहा दबाव में बदले गए एग्जिट पोल के नतीजे
- अखिलेश भी कह चुके हैं जरूरत पड़ने पर मायावती से गठबंधन करने पर गुरेज नहीं
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us