उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये मतदान होगा।
छठे चरण में बीजेपी के हिन्दुत्ववादी नेता सांसद योगी आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर, माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ तथा केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी।
छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिलों की 49 सीटों पर आगामी चार मार्च को मतदान होगा।
छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख मतदाता कुल 635 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इसके लिये 17 हजार 926 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
2012 में इन सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, बीजेपी ने सात और कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी, जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गयी थीं। इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट पर मैदान में हैं, जबकि सबसे कम सात उम्मीदवार मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में विधानसभा की 10 सीटें हैं। 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इनमें से नौ सीटें जीती थीं।
इसे भी पढ़ेंः अमित शाह का दावा, यूपी में भाजपा को मिलेगा दो-तिहाई बहुमत
हालांकि मुलायम ने इस बार आजमगढ़ में एक भी चुनावी रैली नहीं की है। छठे चरण में सांसद आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी शनिवार से वाराणसी में मंत्रियों के संग करेंगे कैंप, जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!
छठे चरण में होने वाले चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में बसपा छोड़कर भाजपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही (देवरिया), पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव (फूलपुर पवई), सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (फेफना) और नारद राय (बलिया सदर) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंः रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी रेप पीड़िता को नहीं मिली सुरक्षा, मिल रही है जान से मारने की धमकी
इसके अलावा मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास अंसारी (घोसी) की परीक्षा भी इसी चरण में होगी. प्रदेश का विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होगा। नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
और पढ़ें: बलात्कार के आरोप में फंसे यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति के विदेश भागने की आशंका, पुलिस ने एयरपोर्ट पर जारी किया अलर्ट
Source : News Nation Bureau