यूपी विधानसभा चुनावः मोदी का अखिलेश पर वार- वो बोलते हैं काम बोलता है, लेकिन परियोजनाएं अधूरी

लखीमपुर खीरी में दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को होगा।

लखीमपुर खीरी में दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को होगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनावः मोदी का अखिलेश पर वार- वो बोलते हैं काम बोलता है, लेकिन परियोजनाएं अधूरी

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचाश आज शाम समाप्त हो जाएगा। आज सभी की नजरें लखीमपुर खीरी में रहेंगी। यहां पीएम मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। लखीमपुर खीरी में दूसरे चरण में मतदान होना है।

Advertisment

पीएम मोदी राजकीय इंटर कॉलेज में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस रैली को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

लाइव अपडेट्स:

# यूपी के युवा क्यों अपना गांव छोड़कर शहर जाकर कष्ट उठाएं। मैं चाहता हूं कि यूपी के युवा अपने क्षेत्र को न छोड़ें

# क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश के गांवों में बिजली नहीं है, पिछली सरकारों ने कोई काम नहीं किया है

# क्या ये सच है कि उत्तर प्रदेश में अगर किसी को ट्रांसफर करवाना होता है तो उसे उसके लिये पैसा देना होता है

# बीजेपी की सरकार बनी तो 6 महीने में जेल में बंद होंगे गुंडे

# सपा ने लोहिया का अपमान किया है

# अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

# आपके किसान विरोधी मानसिकता के कारण यूपी के किसानों को बीमा नहीं मिल पा रहा है

# केंद्र सरकार की किसानों के लिये लाई गई फसल बीमा योजना सबके लिये है और सभी किसानों को फायदा पहुंचाता है

# मायावती के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई थी, लेकिन आपने उस संबंध में कुछ नहीं किया

# राज्य का किसान मांग कर रहा है कि हमें हमारा बकाया दीजिये, उन्हें कब न्याय दिया जाएगा

# जहां भी यूपी के लोग जाते हैं, वहां पर उत्तर प्रदेश को लोगों की मेहनत के कारण समृद्धि आती है, दुख ये है कि कांग्रेस, सपा और बीएसपी ने राज्य को प्रभावित किया है 

# सपा, कांग्रेस और बीएसपी ने कसौटियों पर फेल रहे हैं और वो लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं 

# लोगों को उम्मीद थी कि अखिलेश यादव काम करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, लोगों ने 2014 में अपना गुस्सा दिखा दिया है

# लोग जेल में हैं और वहां से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं, ये गैंग लोगों को मार रहे हैं, बलात्कार, दंगे और अपहरण करने में लिप्त हैं

# प्रचार के दौरान ही हारने के डर से तीसरी घोषणा पत्र जारी किया है, और मूल मुद्दे से भटक गए हैं

# आप कहते हैं काम बोलता है लेकिन परियोजनाएं अधूरी हैं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बोल रहा है 

# पहले चरण के रुख से साफ है कि कितने भी गठबंधन कर लो,  आपके पाप धुलने वाले नहीं हैं 

# कांग्रेस ने हार से सबक नहीं लिया

# सपा सरकार के खतरे की घंटी बज गई है

# विकास को नई ऊचाइयों पर लो जाना मेरा मकसद

# सपा सरकार को जनता जवाब देगी

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को देखते हुए रविवार देर शाम तक कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे। इस रैली को लेकर सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेंः दूसरे चरण की 67 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 15 को होगा मतदान

पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों -सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है।

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी

दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी जबकि दूसरे नम्बर पर रही बीएसपी को 18, बीजेपी को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी ने आयोग को लिखा खत, छह बूथों पर दोबारा करवाया जाए मतदान

Source : News Nation Bureau

Modi Rahul
      
Advertisment