दो लोगों की पहचान करने में असमर्थ होने के बाद पुलिस ने शवों के बाजुओं पर खुदे हुए टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
रविवार को दिलवाड़ा-जैनपुर रोड के पास मेरठ के सरधना इलाके में 35 से 40 साल की उम्र के पुरुषों के शव मिले थे।
ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार प्रथम ²ष्टया से ऐसा लग रहा है कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई और हत्या के बाद उनके शव खेत में फेंके गए।
एक शव के हाथ में लल्टू लिखा हुआ है, जबकि दूसरे के हाथ में देवनागरी लिपि में अधिकारी लिखा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने कहा कि उनके बाजुओं में खुदे हुए दो टैटू ही एकमात्र तरीका है जिससे हम उनके परिवारों को ट्रैक कर सकते हैं। हमने इन लोगों की पहचान खोजने के लिए जनता का समर्थन मांगा है और टैटू को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS