तो क्या यूपी के युवाओं पर घाटी में पथराव करने के लिए बनाया गया दबाव, जांच जारी...

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर 'यूपी कनेक्शन' का शक सामने आया है।

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर 'यूपी कनेक्शन' का शक सामने आया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तो क्या यूपी के युवाओं पर घाटी में पथराव करने के लिए बनाया गया दबाव, जांच जारी...

प्रतीकात्मक

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी के पीछे 'यूपी कनेक्शन' की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि यूपी के बागपत और शामली से रोजगार के लिए पुलवामा गए कुछ नौजवानों पर पत्थरबाजी में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया था।

ओपी सिंह के मुताबिक सहारनपुर और बागपत जिलों में रहने वाले 6 लड़कों को 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर सिलाई का काम करने के लिए पुलवामा बुलाया गया था, जहां उन पर पत्थरबाजी करने का दबाव बनाया गया।

ओपी सिंह ने कहा, ‘इस घटना की जांच विवेकपूर्ण तरीके से होगी। इन लोगों ने पत्थरबाजी की है या नहीं इस बात की जांच के लिए हम एटीएस की मदद लेंगे।'

और पढ़ें: जम्मू कश्मीरः सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

वहीं पुलवामा से लौटकर आए लोगों ने दावा किया है कि उन लोगों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह पर सिलाई का काम करने के लिए बुलाया गया था। जहां कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा, मगर बाद में उन्हें पत्थरबाजी करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।

युवकों ने दावा किया है कि उनसे भी ऐसा करने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और वहां से भाग आए।

सहारनपुर के एसएसपी ने बताया कि युवकों द्वारा किए जा रहे सभी दावों की गहराई से जांच कराई जा रही है।

और पढ़ें: बुलेट ट्रेन परियोजना की चाल होगी सुस्त, किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दायर की याचिका

Source : News Nation Bureau

Kashmir stone pelting Kashmir Pulwama Jammu and Kashmir Baghpat
Advertisment