Advertisment

यूपी पुलिस ने नाइजीरियन छात्रों पर हमले के मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

सोमवार शाम दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने नाइजीरिया के तीन नागरिकों पर हमला किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
यूपी पुलिस ने नाइजीरियन छात्रों पर हमले के मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Photo Collage

Advertisment

नाइजीरियन छात्रों पर हमले के मामले में यूपी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन सबके खिलाफ मारपीट के मामले में FIR भी दर्ज़ किया गया है।

बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने नाइजीरिया के तीन नागरिकों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ काफी उग्र हो गई और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।

नाईजीरियन नागरिकों का कहना है कि हमने आसपास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को फोन करने को कहा। लेकिन न तो किसी नागरिक ने और न ही कॉलेज उनकी मदद के लिए आगे आया। 

जिसके बाद इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी रिपोर्ट सौंपने की मांगी की थी। इससे पहले इन विदेशी छात्रों में से एक ने सुषमा को ट्वीट किया था और कहा था कि नोएडा में रहना अब जीवन को खतरे में डालने जैसा है।

जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, केन्द्र सरकार तुरंत कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन्हें इस दुभार्ग्यपूर्ण घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- यूपी की योगी सरकार अब कसेगी नकल पर नकेल, शिकायत के लिए Whatsapp नंबर जारी

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने इस मामले में मंगलवार को 5 लोगों को गिरफ़्तार किया और इनके खिलाफ FIR दर्ज़ की गई। एडीजी ने कहा मामले की जांच की जा रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है मामला

कुछ दिनों पहले किरनपाल सिंह के बेटे मनीष खारी की मौत हो गई थी। इस मामले में किरनपाल सिंह ने पड़ोस में रहने वाले नाइजीरियन युवकों पर मनीष को अगवा करने और ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगाया और कासना कोतवाली में पांच नाइजीरियन उस्मान अब्दुल कादिर, मोहम्मद शाकिर, सईद कबीर, अब्दुल उस्मान, सईद अबू वकार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एलईडी योजना में 20 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का लगाया आरोप

जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन जब रविवार को नाइजीरियन नागरिकों ने पुलिस पर दबाव बनाया तो मजबूरन उन्हें सभी आरोपियों को छोड़ना पड़ा।

इस घटना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने एसएसपी और डीएम कार्यालय का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा, जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक कौन?

HIGHLIGHTS

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिपोर्ट मांगी है
  • सोमवार शाम विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने नाइजीरिया के तीन नागरिकों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया
  • सुषमा ने कहा, केन्द्र सरकार तुरंत कदम उठा रही है 

Source : News Nation Bureau

up-police nigerians attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment