NIA ने फिर की आतंकी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल को लेकर छापेमारी, पांच लोग हिरासत में
आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) और दिल्ली पुलिस (DELHI POLICE)की स्पेशल सेल ने एक बार फिर छापेमारी की है. इस बार भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर इलाके में छापेमारी की गई है. अब तक मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गई टीम ने पांच और लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास से हथियार और आईएसआईएस के पोस्टर बरामद हुए हैं. एनआईए और स्पेशल सेल की टीम ने इन पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau