पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन टी-18 का दिल्ली से प्रयागराज के बीच आज होगा स्पीड ट्रायल
देश में निर्मित पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन टी-18 का दिल्ली से प्रयागराज (इलाहाबाद जंक्शन) के बीच आज स्पीड ट्रायल होगा. बताया जा रहा है ट्रेन यहां आने के बाद वापस चली जाएगी. जंक्शन पर इसे घंटे भर रोकने की तैयारी है. आज इस ट्रेन का चौथा स्पीड ट्रायल है, जबकि उत्तर मध्य रेलवे जोन में टी-18 का यह दूसरा ट्रायल है.
Source : News Nation Bureau