हिंदी में देश की ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें News state पर
पीओके (POK) में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
Advertisment
मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों की मांग है कि नीलम-झेलम नदी पर चल रहे जल विद्युत संयंत्र परियोजना को तत्काल समाप्त किया जाए. साथ ही लोगों की अधिकारियों से मांग है कि वे किसी और परियोजना को भी मंजूरी न दें.
Protests held against Pakistan in Muzaffarabad, Pakistan Occupied Kashmir (PoK), demanding immediate termination of the hydropower plant project underway on the Neelum-Jhelum river & also demanded authorities to refrain from sanctioning any further projects pic.twitter.com/MQ45cWTGv1