यूपी विधान परिषद चुनाव: 11 बीजेपी उम्मीदवार आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव के लिए बीजेपी के 11 उम्मीदवार सोमवार को विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है।

उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव के लिए बीजेपी के 11 उम्मीदवार सोमवार को विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी विधान परिषद चुनाव: 11 बीजेपी उम्मीदवार आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव के लिए बीजेपी के 11 उम्मीदवार सोमवार को विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है।

बीजेपी ने रविवार को अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी 11 उम्मीदवार दोपहर तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

ज्ञात हो कि केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर रविवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

उत्तर प्रदेश से डॉ. महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, डॉ. सरोजनी अग्रवाल, बुक्कल नबाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह का नाम शामिल है।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आशीष सिंह को विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया। इसके अतिरिक्त बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और सरोजनी अग्रवाल सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इन तीनों ने हालांकि बीजेपी के नेताओं के लिए एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था।

और पढ़ें: हैदराबाद: 2007 के मक्का मस्जिद बलास्ट केस में सभी आरोपी बरी हुए

Source : News Nation Bureau

BJP UP BSP SP up mlc elections
Advertisment