/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/22/37-MuslimQuota.jpg)
सरकारी योजनाओं में मुस्लिम कोटा खत्म किए जाने की खबर को योगी सरकार ने किया खारिज (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं में मुसलमानों को मिलने वाले 20 फीसदी आरक्षण को खत्म किए जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है।
योगी सरकार के मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा, 'सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को मिलने वाले 20 फीसदी आरक्षण को खत्म किए जाने से जुड़ी मीडिया खबरें पूरी तरह से बकवास और झूठ हैं।'
इससे पहले अखिलेश यादव की सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई 85 विभागों में 20 फीसदी को कोटे को उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा खत्म किए जाने की खबर आई थी।
UP Min Ramapati Shastri says media reports on ending 20% reservation for minorities from govt schemes are baseless & factually incorrect
— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2017
और पढ़ें: योगी सरकार खत्म करेगी अल्पसंख्यकों का 20% का कोटा, अखिलेश ने लिया था फैसला
खबरों के मुताबिक समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस कोटे को खत्म करने की सहमति दी थी। उन्होंने कहा था, 'योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है। हम इसे समाप्त करने के पक्षधर हैं। योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए।'
माना जा रहा था कि योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में सरकार इस बारे में फैसला ले सकती थी।
फिलहाल उत्तर प्रदेश में कुल 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 प्रतिशत कोटे का लाभ दिया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा समाज कल्याण और ग्राम विकास विभाग की है।
और पढ़ें: यूपी से दिल्ली तक योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सीएम ने कहा विपक्ष फैला रहा 'अराजकता'
HIGHLIGHTS
- सरकारी योजनाओं में मुस्लिम कोटा खत्म किए जाने की खबर को योगी सरकार ने किया खारिज
- खबरों के मुताबिक समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस कोटे को खत्म करने की सहमति दे दी है
Source : News Nation Bureau