एक महिला के उसके पति ने सिर्फ इसलिये पीटकर घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उस महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई थी।
उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई इस घटना की पुष्टि पीड़ित महिला नगमा के पिता शमशेर खान और पुलिस ने भी की है।
शमशेर खान ने कहा कि उसेक पति ने उसे पागल करार देकर घर से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि उसके पति ने आरोप लगाया है कि महिला ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांतत शुरू कर दी है।
Ballia's Shamsher Khan claims his daughter Nagma was beaten up by husband and thrown out of the house for painting PM Modi, Yogi Adityanath pic.twitter.com/8GhrKAc8Lr
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2017
Case has been registered, will take further action as probe progresses: Anil Kumar, SP Ballia pic.twitter.com/F8ZGm4GOUk
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2017