मैंगोमैन कलीमुल्लाह ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर रखा आम का नाम, जल्द ही बाजार में होगा उपलब्ध

हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी में इस बार एक नए किस्म का आम देखने को मिला रहा है। यह आम भिंड के शेप की तरह है

हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी में इस बार एक नए किस्म का आम देखने को मिला रहा है। यह आम भिंड के शेप की तरह है

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मैंगोमैन कलीमुल्लाह ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर रखा आम का नाम, जल्द ही बाजार में होगा उपलब्ध

हाजी कलीमुल्लाह के नर्सरी में योगी आदित्यनाथ के नाम पर आम

हाजी कलीमुल्लाह की नर्सरी में इस बार एक नए किस्म का आम देखने को मिला रहा है। यह आम भिंड के शेप की तरह है। कलीमुल्लाह इस आम का नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर नामकरण किया है।

Advertisment

कलीमुल्लाह मैंगोमैन के नाम से भी जाने जाते हैं। आमों के किस्म विकसित करने के लिए कलीमुल्लाह पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इससे पहले भी उन्होंने एक आम के नए किस्म का उत्पादन किया था। उस आम का नाम 'नमो आम' रखा था।

अभी तक बाजारों में ज्यादातर आम की जो किस्में मशहूर हैं, वो हैं लंगड़ा, चौसा, दशहरी, सफेदा। इसके अलावा बंबइया, मालदा, पैरी, सफ्दर पसंद, सुवर्णरेखा, सुन्दरी, राजापुरी, अलंपुर बानेशन, अल्फोंसो, बादामी, गुंदू, दशहरी नाम के आम बाजार में उपलब्ध है।

लेकिन अब नेताओं और फिल्म अभिनेत्रियों के नाम पर भी बाजार में आम मिलने लगे हैं। लोग इन आमों के किस्म का ज्यादा से ज्यादा मजा लेते हैं।

इसे भी पढ़ेंः आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, गाय को खाने के बजाए पालें, मिलेगा बहुत फायदा

भारत में 300 से ज्यादा आम की किस्में पाई जाती हैं और यही वजह है कि आम के उत्पादन में देश सबसे आगे है। आम की लगभग 30 किस्में ऐसी हैं जो लोगों में ज्यादा पसंद की जाती हैं।

इसे भी पढ़ेंः युनेस्को में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा- हम धर्मनिरपेक्ष देश जिसका कोई राजकीय धर्म नहीं

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath cm-तीरथ-सिंह-रावत Haji kalimullah
      
Advertisment