logo-image

उत्तर प्रदेश: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटे का शव कंधे पर ले जाना पड़ा

उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल से पिता को अपने 5 साल के बेटे की लाश उस वक्त कंधो पर ले जाना पड़ा जब अस्पताल ने मृत शरीर ले जाने के लिए गाड़ी मुहैया नहीं कराया।

Updated on: 14 May 2018, 07:56 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल से पिता को अपने 5 साल के बेटे का शव उस वक्त कंधो पर ले जाना पड़ा जब अस्पताल ने शव ले जाने के लिए गाड़ी मुहैया नहीं कराया। घटना यूपी के हरदोई की है।

पीड़ित व्यक्ति ने कहा,'मैं अस्पताल में 1 घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली, फिर मैं बेटे के मृत शरीर को पुलिस स्टेशन ले गया।' 

अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप को खारिज किया है और कहा है उनकी तरफ से चिकित्सा में कोई लापरवाही नहीं की गई।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) विजय सिंह ने बताया, 'गाड़ी न होने की वजह से हम सुविधा मुहैया नहीं करा सके लेकिन इलाज में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई।'

इससे पहले भी एक कैसी हा घटना यूपी के बदायूं से सामने आई थी जहां एक व्यक्ति को कथित तौर पर गाड़ी न मिलने की वजह से अपनी पत्नी का मृत शरीर कंधो पर लेकर जाना पड़ा।

और पढ़ें: दिल्ली: आंधी-तूफान के कारण 70 फ्लाइट्स के रूट को बदला गया, मेट्रो भी प्रभावित