/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/02/87-kasganj.jpg)
मृतक चंदन के पिता सुशील गुप्ता (फोटो ANI)
उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में एक युवक अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की मौत हो गई थी। बेटे की मौते के करीब 6 दिन बाद चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने कहा कि उन्हें आरोपियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं।
कासगंज में हुई हत्या और हिंसक झड़प के आरोप में पुलिस लगातार ही आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। हत्या का मुख्य आरोपी सलीम भी गिरफ्तार हो चुका है। इस गिरफ्तारी के साथ ही चंदन के परिवार को अब धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं।
I was sitting outside, some people came on the bike in morning. Stopped bike for a second & said that the accused are going to Jail, but others are still there. Don't take enmity with us. We will see you.: Sushil Gupta, father of Chandan Gupta #KasganjClashespic.twitter.com/YhFY4K7nA5
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2018
चंदन के पिता ने कहा, 'सुबह जब मैं घर के बाहर बैठा था कुछ लोग बाइक से आए और बोले हमसे दुश्मनी मत मोल लो, वरना देख लेंगे।' उन्होंने कहा कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है।
और पढ़ें: पाकिस्तान में सिंध के मंत्री और उनका पत्नी बेडरूम में मृत मिले
चंदन के पिता ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा के लिेए लाइसेंसी हथियार की मांग की है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुशील ने एक वीडियो संदेश जारी करके शांति की अपील की थी।
और पढ़ें: अफगानिस्तान का दावा- आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई, हमारे पास ठोस सबूत
Source : News Nation Bureau