सुल्तानपुर जेल के वार्डर पर एक विचाराधीन कैदी ने जेल के गेट पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी रुद्र अक्टूबर 2022 से सुल्तानपुर जेल में बंद था। उस दौरान उसका जेल के अंदर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर वार्डर गिरीश से विवाद हुआ था।
अपनी शिकायत में गिरीश ने कहा कि रुद्र एक मोबाइल फोन लेना चाहता था और उसे अपने सेल में इस्तेमाल करना चाहता था। मैंने इस पर आपत्ति जताई थी और उसे एक आइसोलेशन बैरक में स्थानांतरित कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने 21 जनवरी को जमानत पर रिहा होने के बाद शनिवार को जेल के गेट पर लौटा और जेल परिसर से बाहर आते ही मुझ पर हमला कर दिया।
सर्कल अधिकारी राघवेंद्र चतुवेर्दी ने कहा कि रुद्र और उसके अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS