/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/27/up-hopital-7467.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने फैजुल्लागंज के एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया है और कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
वहां भर्ती तीन मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. ए.पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
वीडियो 15 दिन पुराना है। इसमें एक युवक पाइप और बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है और पीड़ित मदद की गुहार भी लगा रहा है। एक महिला युवक को रस्सी से बांधकर सबक सिखाने की धमकी देती भी नजर आ रही है।
डॉ सिंह ने कहा, हमने पाया है कि वीडियो अस्पताल के अंदर शूट किया गया था, इसलिए जांच पूरी होने और दोषियों की पहचान होने तक इसका काम बंद कर दिया गया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा है कि वह युवक चोर था।
उन्होंने कहा, अगर वह चोर था तो उसको पुलिस को सौंप देना चाहिए था, यह सब गलत था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS