उत्तर प्रदेश सरकार राज्य का माहौल ठीक रखने के लिए सरकार ने माफियाओं की सूची जारी की है। यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट है, जिसमें उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं। यह लिस्ट धर्म और जाति को आधार बनाकर तैयार नहीं की गई है। ऐसे नेताओं के लिए यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट बड़ा सबक है।
सरकार द्वारा सूची के अनुसार मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।
लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह।
वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।
गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह।
गौतमबुद्धनगर कमिनरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।
कानपुर कमिश्नरेट: सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह।
प्रयागराज कमिश्नरेट: बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर।
वाराणसी कमिश्नरेट : अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर।
सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।
मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट और उन तक कितना इनाम एक नजर में
नाम कहां के रहने वाले हैं इनाम (रुपए में)
विवेक कुमार बुलंदशहर 50,000
सलीम मुख्तार सेख लखनऊ 50,000
संजीव नाला मुज्जफरनगर 50,000
सुनील महकर सिंह सहारनपुर 50,000
राम नरेश ठाकुर आगरा 50,000
विश्वास नेपाली वाराणसी 50,000
सुनील यादव वाराणसी 50,000
अजीम अहमद वाराणसी 50,000
मनीष सिंह वाराणसी 50,000
शहाबुद्दीन गाजीपुर 2,00,000
अताउर्रहमान बाबू गाजीपुर 2,00,000
बहर उर्फ बहारुद्दीन कौशांबी 50,000
रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू भदोही 50,000
आफताब आलम प्रयागराज 50,000
शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद गाजीपुर 50,000
हरीश मुजफ्फरनगर 2,00,000
सुमित मुरादाबाद 2,00,000
बदन सिंह बद्दो मेरठ 2,50,000
मनीष सिंह सोनू वाराणसी 2,00,000
राघवेंद्र यादव गोरखपुर 2,50,000
दीप्ति बहल गाजियाबाद 5,00,000
भूदेव बुलंदशहर 5,00,000
विजेंद्र सिंह हूड्डा मेरठ 5,00,000
राशिद नसीम लखनऊ 5,00,000
आदित्य राणा बिजनौर 2,50,000
राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी 3,00,000
दिनेश कुमार सिंह रायबरेली 1,50,000
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS