उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में कर्नाटक कैडर के आईएस अधिकारी की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफाऱिश कर दी है।
लखनऊ में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामले के तूल पकड़ने के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनके परिवार के लोगों ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। लखनऊ स्थित एनेक्सी में योगी से मिलने के बाद परिवार के लोग जब बाहर आए तो अनुराग तिवारी के भाई मयंक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, 'हमने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उन्हें स्थानीय पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। यह मामला दो राज्यों के बीच का है, लिहाजा इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाए।'
लखनऊ में मीराबाई मार्ग पर स्थित सरकारी स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे आइएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद से उनके परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
और पढ़ें: लखनऊ में SIT ने आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत मामले में शुरु की जांच
HIGHLIGHTS
- लखनऊ में IAS अधिकारी की मौत के मामले में योगी सरकार ने दिए CBI जांच के आदेश
- आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर विवाद होने के बाद सरकार ने दिए जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau