योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के आश्रितों को रोजगार देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के जवान जो शहीद हो चुके है उनके आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। यह राज्य सरकार की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।"
मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में 80,000 उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीन लगाने की मंजूरी भी दी है।
उन्होंने कहा, जून तक राज्य में सभी उचित मूल्य की दुकानों को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।
और पढ़ेंः कासगंज हिंसा पर सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे
Source : News Nation Bureau