गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव पर बोले अखिलेश, चाय-पकौड़ों मे भटका कर मुद्दो से भाग रही बीजेपी

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राज्य की सही हालत पर चर्चा करने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राज्य की सही हालत पर चर्चा करने की मांग की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव पर बोले अखिलेश, चाय-पकौड़ों मे भटका कर मुद्दो से भाग रही बीजेपी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राज्य की सही हालत पर चर्चा करने की मांग की है। अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी 'चाय और पकौड़ा' की बात कर जनता को असली मुद्दों से भटका रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ' राज्यों की सही हालत पर चर्चा करने की आवश्यकता है। केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने हमें चाय और पकोड़ा की बात से जोड़ रखा है।'

गोरखपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं गोरखपुर के लोगों से ईमानदार उम्मीदवारों का समर्थन करने की अपील करता हूं और चाहता हूं कि वो देश में एक संदेश दे कि घोषणा पत्र में खोखले जुमले देने से कोई सफल नहीं हो सकता।'

यह भी पढ़ें: बीजेपी को मिला नया पता, पीएम मोदी ने किया नये दफ्तर का शुभारंभ

गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले चाय विक्रेता थे जिसे 2014 के आम चुनावों में आम आदमी के प्रतीकात्मक चेहरे के रूप में काफी भुनाया गया।

वहीं पकौड़े का इस्तेमाल विपक्ष पीएम मोदी पर पलटवार के रूप में कर रहा है। हाल ही में पीएम ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में बेरोजगारी के सवाल पर पकौड़ा बेचने को एक वैध रोजगार बताया था।

अखिलेश ने 11 मार्च को गोरखपुर में होने वाले उप-चुनाव में पीस पार्टी और निषाद पार्टी के साथ आने पर धन्यवाद किया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी उप-चुनाव के लिए पार्टी ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है।

और पढ़ें: देश में अगले साल तक 5 करोड़ रोजगार सृजन किए जाएंगे: गिरिराज सिंह

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Bharatiya Janata Party SP
      
Advertisment