उत्तर प्रदेश के उड्डयन क्षेत्र में 620 करोड़ का निवेश विदेशी कंपनियां करेंगी। यह निवेश एयरक्राफ्ट मेंटिनेनेश एयरपोर्ट पर मशीन लगाने जैसे क्षेत्र में किया जाएगा। यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह निवेश 10 हजार करोड़ का होगा।
शनिवार को वृंदावन योजना में आयोजित निवेश के महाकुंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन शनिवार को भारद्वाज हॉल में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिग ऑपच्र्युनिटीज विषय पर विशेष सत्र को संबोधित किया और इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपी के औद्योगिक मंत्री की मौजूदगी में करार किया गया।
केंद्रीय मंत्री ने यूपी को निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बताया और कहा कि 6 साल में यूपी में जिस तरह से कार्य हुए, वे सभी को चौंका रहे हैं। रोड कनेक्टिविटी की बात हो या सिविल एविएशन की, यूपी ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। जिस प्रदेश में कभी मात्र 2 एयरपोर्ट हुआ करते थे, वहां आज वह 9 हवाईअड्डे क्रियाशील हैं। 10 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, इसके अलावा 2 एयरपोर्ट के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट वाला प्रदेश बनने जा रहा है। इस तरह उत्तर प्रदेश सिविल एविएशन के सेक्टर में निवेश के लिए सर्वाधिक पसंदीदा स्थल हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के एयरलाइंस सेक्टर का प्रजातांत्रीकरण हुआ है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिविल एविएशन का क्षेत्र असीम संभावनाओं वाला है। आने वाले समय में प्रदेश में 21 एयरपोर्ट बनने वाले हैं, इनमें से 16 घरेलू और 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। करोड़ों लोगों का आकाश में उड़ने का सपना साकार हुआ है।
सत्र के दौरान तीन एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, वाई आईएपीएल के चेयरमैन डेनियल ब्रिचर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह, बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट और यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य क्रिस पीटर, सीएपीए इंडिया के सीईओ कपिल कौल, अकासा एयर की हेड ऑफ ऑपरेशन नीलू खत्री ने विचार व्यक्त किए। वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सिविल एविएशन के क्षेत्र की असीम संभावनाओं से निवेशकों को परिचित कराया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS