logo-image

नई EVM नहीं तो बैलट पेपर से हो चुनाव, यूपी चुनाव आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखा खत

राज्य चुनाव आयोग के इस मांग के बाद संभावना जताई जा रही है कि यूपी में जुलाई के महीने में होने वाले नगर निकाय चुनाव बैलट पेपर से कराए जा सकते हैं।

Updated on: 13 Apr 2017, 08:03 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर मांग की है और कहा है कि उसके पास 2006 से पुरानी ईवीएम हैं और उनसे चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की वकालत की है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भेजे गए पत्र में नई ईवीएम उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। पत्र में इस बात का सुझाव दिया गया है कि अगर नई ईवीएम उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं तो बैलट पेपर से ही चुनाव कराए जाएं।

राज्य चुनाव आयोग के इस मांग के बाद संभावना जताई जा रही है कि यूपी में जुलाई के महीने में होने वाले नगर निकाय चुनाव बैलट पेपर से कराए जा सकते हैं।

फिलहाल आयोग के पास 2006 से पुरानी ईवीएम मशीन हैं। यूपी निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 2006 तक की ईवीएम का उपयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग बंद कर चुका है, इसलिये पुराने मशीन से चुनाव कराने का कोई औचित्य ही नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन में 'आप' की जमानत जब्त, MCD चुनाव में केजरीवाल का क्या होगा भविष्य?

आयोग ने नई ईवीएम नहीं मिलने पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने का सुझाव दिया है। यूपी में 2011 में हुए नगर निकाय चुनाव भी EVM के जरिए करवाए गए थे।