अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार

अमित शाह ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाचा-भतीजे के चक्कर में मत पड़िए, क्योंकि ये सब एक हैं।

अमित शाह ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाचा-भतीजे के चक्कर में मत पड़िए, क्योंकि ये सब एक हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार

अमित शाह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यूपी के जनपद अमरोहा, शामली और जीबी नगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि यूपी में गुंडाराज चल रहा है। उन्होंने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। इसी वजह से यूपी सीएम ने कांग्रेस से गठबंधन कर लिया है।

Advertisment

अमित शाह ने कहा, 'यूपी में गुंडाराज चल रहा है और मैं उत्तर प्रदेश की जनता से आह्वान करता चाहता हूं कि बीजेपी की सरकार बनवा दीजिए। इसके बाद गुंडे 12 मार्च के बाद खुद ही प्रदेश छोड़ कर भाग जाएंगे।'

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग, पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई में 101.66 करोड़ रु बरामद

शाह ने आगे कहा, 'ये जो दो शहजादे इकट्ठे होकर घूम रहे हैं, उनमें से एक से मां परेशान है, दूसरे से पिता और यूपी की जनता दोनों से परेशान है। उप्र की स्थिति मजबूत करनी है तो यहां बीजेपी की सरकार लानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना होगा।

अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव किसी को विधायक बनाने, किसी को मंत्री बनाने और मुख्यमंत्री बदलने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव उप्र का भाग्य बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से सपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर के रख दिया है। 15 साल का समय किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा समय होता है। किसी प्रदेश के लिए भी ये बहुत बड़ा समय होता है, लेकिन इन सालों ने उप्र को बहुत पीछे कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यूपी चुनाव के बाद ट्रिपल तलाक पर बड़ा कदम उठाएगी सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों में हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंच रही है, लेकिन उप्र में लोग बिजली के लिए तरसते हैं। गांवों में सड़क नहीं है, दवाएं नहीं मिलती, युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, किसानों की धान खरीद नहीं होती। शाह ने कहा, 'अखिलेश जी पूछते हैं कि उप्र के अच्छे दिन कब आएंगे? मैं कहता हूं कि 11 मार्च से उप्र के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। जनता जिस दिन अखिलेश जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारेगी, उसी दिन से उप्र के अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है। आज चारों तरफ गुंडागर्दी, लूट, खून बलात्कार हो रहा है, ऐसे में प्रदेश का कैसे विकास हो सकता है।'

शाह ने कहा कि उप्र में हर रोज 13 हत्याएं होती हैं। यहां हर रोज 26 महिलाओं के साथ अत्याचार होता है। अपहरण, फिरौती और 200 दंगे पिछले पांच सालों में हुए। ऐसे में अखिलेश सरकार राज्य का विकास नहीं कर सकती।

अमित शाह ने कहा, 'देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से ही बनी है। यूपी की महान जनता ने हमें 73 सीटें दी हैं। मोदी जी भी वाराणसी से सांसद हैं और वह उप्र के हैं। सरकार बनने के बाद हर साल नरेंद्र मोदी जी ने उप्र को एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा भेजा है। ढाई सालों में कुल ढाई लाख करोड़ रुपये भेजा है। लेकिन ये पैसा जनता तक नहीं पहुंचा, क्योंकि सारा पैसा अखिलेश सरकार ने भ्रष्टाचार में उड़ा दिया। इसके बाद भी अखिलेश जी अब कहते हैं कि हम सुधर गए हैं, अच्छी सरकार देंगे।'

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस से गठबंधन कर आत्महत्या की है सपा ने

अमित शाह ने कहा, 'मैं जनता से आह्वान करता हूं कि चाचा-भतीजे के चक्कर में मत पड़िए, ये सब एक हैं। शिवपाल जी भी वहां हैं, अतीक भी वहां हैं, गायत्री प्रजापति भी वहां है, आजम खां भी वहां हैं। इसका मतलब है कि कुछ भी नहीं बदला। अखिलेश उप्र की जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। पर उत्तर प्रदेश की जनता सबकुछ समझ चुकी है।"

शाह ने जनता से आह्वान किया, 'आपने कांग्रेस-सपा को बारी-बारी से मौका दिया। एक मौका हमें भी दिया था, जब आदरणीय कल्याण सिंह जी की सरकार बनी थी। इस सरकार को जनता आज भी याद करती है। इसीलिए एक मौका भारतीय जनता पार्टी को दीजिए, नरेंद्र मोदी जी को दीजिए, हम उप्र को नंबर वन प्रदेश बना देंगे।'

दिल्ली: नेहरू प्लेस में बदमाशों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल, इनामी बदमाश गिरफ्तार

Source : IANS

amit shah News in Hindi UP Elections 2017
Advertisment